नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक पार्टी में दल बदल का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आज बड़ा झटका लगा है. यूपी (Uttar Pradesh) में इटावा (Etawah) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) सांसद आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. इटावा लोकसभा सीट (Etawah Lok Sabha Election) से 2014 में जीते अशोक कुमार दोहरे (Ashok Kumar Dohre) ने लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन रहा है. पांच साल में चले सदन के 331 दिन में वो 274 दिन उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कोई भी सवाल नहीं उठाए, लेकिन 4 बहसों में हिस्सा जरूर लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पांच साल में मिले 25 करोड़ सांसद निधि में से 14.51 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किया.
एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) से बीजेपी सांसद अशोक कुमार धोरे (Ashok Kumar Dohre) आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को दिया सासाराम से टिकट
Sitting BJP MP from UP's Etawah,Ashok Kumar Dohre joins Congress in presence of Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/CXgY9mscpH
— ANI (@ANI) March 29, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों को ऐलान होने के बाद से राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर अन्य पार्टी का दामन थाम रहे हैं. अभी तक ये दल बदल का सिलसिल जा रही है.
ज्ञात हो कि देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) सात चरणों में होंगे. जिसमें पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और अंतिम चरणा का मतदान 19 मई को होगा. साथ ही 23 मई को नतीजे आयेंगे.