बीजेपी सांसदों के आए अच्छे दिन, 5 साल में इनकम में हुई बंपर बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन का दौर जारी है. उम्मीदवार चुनाव आयोग के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल वी. के. सिंह, और अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी सहित कई बड़े नेताओं ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को इन नेताओं के अपनी कुल संपत्ति का भी ब्यौरा दिया. जिसमें सामने आया कि साल 2014 से अब तक इन नेताओं की आमदनी में जबरदस्त उछाल आया है. नितिन गडकरी, वीके सिंह और हेमा मालिनी का नाम इस लिस्ट में आगे है जिनकी आमदनी में कई सौ गुना इजाफा हुआ है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सालाना आय साल 2014 से पांच साल में 140 फीसदी बढ़ी है. गडकरी ने सोमवार को महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नितिन गडकरी की सालाना आय में हुई ताबड़तोड़ वृद्धि सामने आई. शपथपत्र के मुताबिक, 2017-18 में उनकी वार्षिक आमदनी 6.4 लाख रुपये थी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत सीएम योगी तक इन बड़े नेताओं के कन्धों पर है पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी

गडकरी की आमदनी में 140 फीसदी उछाल

5 साल पहले साल 2014 के समय गडकरी ने वार्षिक आमदनी 2.7 लाख रुपये घोषित की थी. जिसके बाद 2014-15 के बीच उनकी आय में जबरदस्त उछाल आया. उनकी आमदनी बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई. इसके साथ ही उनकी पत्नी की आमदनी में करीब 10 गुने की वृद्धि हुई है. साल 2013-14 में उनकी आमदनी 4.6 लाख रुपये थी, जो 2017-18 में बढ़कर 40 लाख रुपये हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार गड़करी की कुल संपत्ति करीब 7 करोड़ थी. गडकरी की कुल संपत्ति 6.9 करोड़ रुपये है. जिसमें 1.96 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति शामिल है. 2014 की तुलना में यह 10 फीसदी अधिक है. वहीं गडकरी की पत्नी के पास अब 7.3 करोड़ रुपये की संपत्ति है और 2014 की तुलना में उनकी संपत्ति 127 फीसदी बढ़ी है.

जनरल वीके सिंह की  संपत्ति हुई दोगुनी 

गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह (रिटायर) ने अपने नामांकन पत्र में 1.4 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति घोषित की है. 2014 में उन्होंने 74.06 लाख रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी. इस बार उनकी संपत्ति लगभग दोगुनी है. सिंह की संपत्ति उनके वर्तमान हलफनामे के अनुसार 50,000 रुपये नकद और बाकी उनके बैंक खातों में जमा है.

उनकी पत्नी की चल संपत्ति भी 2014 में 29.50 लाख रुपये से बढ़कर 2019 में 83.05 लाख रुपये हो गई है. जबकि उनकी अचल संपत्ति 2014 में 1.4 करोड़ रुपये थी जो कि अब 1.97 करोड़ रुपये हो गई है. वीके सिंह के पास एक इनोवा कार और 20 ग्राम गोल्ड है, जबकि उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोने के आभूषण हैं.

हेमा मालिनी की संपत्ति में भी बड़ी बढ़ोतरी 

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने करीब 249 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसमें उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2014 में हेमा ने करीब 178 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. इसमें उनके पति धर्मेंद्र की भी संपत्ति शामिल थी. तब हेमा ने कुल 57 करोड़ 99 लाख 34 हजार 440 रुपये की संपत्ति बताई थी. वहीं धर्मेंद्र के पास कुल एक अरब छह करोड़ 55 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति थी. पांच वर्षों में हेमा के पास करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है.