नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2019) को लेकर कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के बारे में ऐसी खबर थी कि बीजेपी को हराने के लिए दिल्ली में दोनों पार्टियों मिलकर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन जो ताजा जानकरी है उसके अनुसार दोनों पार्टियों के बीच गठंधन नहीं हुआ. जिसके बाद शनिवार को आप पार्टी की तरफ से अकेले चुनाव लड़के की घोषणा कर दी गई. इस घोषणा के मुताबिक दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों में 6 सीटों के प्रत्यासियों के नामों की भी घोषण कर दी गई है. सातवें सीट पर अभी घोषणा किया जाना बाकी है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लेना, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गगन सिंह और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल को टिकट दिया. वहीं सातवीं सीट पश्चिम दिल्ली की है, जिसके लिए उम्मीदवार का फैसला अभी नहीं हो पाया है. यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान, कहा- पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर आम चुनाव लड़ेगी आप पार्टी
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दो सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात चल रही थी. पहले फॉर्मूले के तहत दोनों पार्टियां 4:3 फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेगी. इनमें 4 सीटों पर आप और 3 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. वहीं, दूसरा फॉर्मूला 3:3:1 का है. इसके तहत आप-कांग्रेस 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 1 सीट पर दोनों पार्टियों के समर्थित उम्मीदवार को उतारा जाएगा. हालांकि दोनों में से किसी भी फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी अगल -अलग चुनाव लड़ने जा रही है. आप पार्टी आज अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करके बता भी दिया कि वह दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है.