नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मामले देश में रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रलाय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 83,347 नए मामले सामने आए. जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 लाख के पार पहुंच गई. इस बीच खबर है लोकसभा (Lok Sabha) में चलने वाला मानसून सत्र (Monsoon Session) जो एक अक्टूबर तक चलने वाला था. वह कोरोना महामारी के चलते छोटे करके अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
दरअसल 14 सितंबर से शुरू मानसून सत्र को 1 अक्टूबर तक चलना था. लेकिन महामारी के मामलों को देश में बढ़ता हुआ देख संसद की कार्यवाही को दस दिनों में ही समाप्त करना पड़ा. क्योंकि सदन में कई सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके. यह भी पढ़े: Farooq Abdullah in Lok Sabha: लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू और कश्मीर में लोगों के पास नहीं है 4G की सुविधा, वे कैसे आगे बढ़ेंगे
Lok Sabha adjourned sine die; monsoon session scheduled to go on till October 1st, cut short in the wake of #COVID19 pandemic pic.twitter.com/i5NoL7grBJ
— ANI (@ANI) September 23, 2020
हालांकि कोरोना महामारी के बीच भी मानसून सत्र दस दिनों तक चला. दस दिनों तक चले मानसून सत्र के दौरान सरकार की तरफ से किसान और दूसरे अन्य कई बिल को पास किया गया. हालांकि विपक्ष सदन में पास बिलों में कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. विपक्ष का कहना है कि किसान के लिए पास कृषि बिल से उनका नुकसान होने वाला है. इसलिए सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए.