लॉकडाउन 4.0: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- मेट्रो और बसों को शुरू करने का दिया सुझाव

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में जारी है. इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन को पहले ही बढ़ाने का ऐलान पीएम मोदी ने किया हुआ है. इसके साथ ही पीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वहां के हालात को लेकर सुझाव भी मांगा है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई सुझाव दिए हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप देश में जारी है. इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को पहले ही बढ़ाने का ऐलान पीएम मोदी ने किया हुआ है. इसके साथ ही पीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वहां के हालात को लेकर सुझाव भी मांगा है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर कई सुझाव दिए हैं. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दिल्ली के सीएम ने एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि कोविड-19 रोकने में लॉकडाउन अहम भूमिका निभाई है.

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि कंटेनमेंट जोन (जहां कोविड-19 के अधिक केस हैं)  में किसी भी तरह की की छूट नहीं दी जानी चाहिए. क्योंकि लॉकडाउन में छूट देने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. केजरीवाल ने यह भी सुझाव दिया है कि बसों और मैट्रो सर्विस को शुरू किया जाना चाहिए लेकिन कुछ नियमों के साथ. यह भी पढ़े-लॉकडाउन के स्वरूप पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को मिले लगभग 5 लाख अधिक सुझाव

ANI का ट्वीट-

वहीं केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्य को शुरु किए जाने का भी सुझाव दिया गया है. साथ ही टैक्सी और कैब सेवा को शुरू करने की बात कही है. लेकिन इस शर्त के साथ कैब में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ दो यात्री सिर्फ ट्रेवल करें.

गौर हो कि इससे पहले लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से सुझाव मांगा था. जिसपर जनता की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया सामने आई थी. दिल्ली सरकार को पांच लाख से अधिक सुझाव मिले थे. जिसमें आम जनता के कई मुद्दों पर अपनी बात सरकार के सामने रखी थी.

Share Now

\