नई दिल्ली. देश को कोरोना (Coronavirus) महामारी से निजात नहीं मिलती दिखाई पड़ रही है. आज से देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार ने चौथे लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.बताना चाहते हैं कि इंदौर (Indore) में फंसे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे इंदौर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए एक विशेष इंदौर-कोलकाता ट्रेन की आवश्यकता के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित करें. लॉकडाउन के चलते यह विशेष ट्रेन ऐसे लोगों के लिए हैं जो पश्चिम बंगाल में अपने घर जाना चाहते हैं. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का अनुरोध, राज्य की सरकारें श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें
ANI का ट्वीट-
MP CM Shivraj Singh Chouhan writes to West Bengal CM Mamata Banerjee requesting her to inform Ministry of Railways about the requirement of a Shramik special Indore-Kolkata train for the migrant workers living in Indore, who want to return to their native place in West Bengal. pic.twitter.com/Egu6Lryl0r
— ANI (@ANI) May 18, 2020
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता को लिखे पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. राज्यों के अनुरोध पर ये ट्रेनें चल रही हैं. अब तक मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध पर 85 श्रमिक ट्रेनों के जरिए एक लाख 7 हजार मजदूरों की घर वापसी हुई है.