नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन (lockdown) 17 मई से बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया है. ताकि इस महामारी को रोका सका. देश में लॉकडाउन बढ़ाये जाने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से शाम को दिशा निर्देश जारी हुआ. जिस निर्देश में देश भर में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी, स्कूल, मॉल, रेस्तरां बंद रहेंगे, विमान और मेट्रो ट्रेनों का परिचालन भी 31 मई तक बंद रहेगा. वहीं लॉकडाउन 4.0 बढ़ाए जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) राज्य के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात कर रहे हैं .
केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बातचीत में सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी आश्वासन दिया है कि अगर राज्य तुरंत मंजूरी दे दें तो ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी. यह भी पढ़े: लॉकडाउन 4.0 : निरूद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सोमवार से दुकान और बाजार खुलेंगे
राज्य की सरकारें श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने में करें मदद: राजीव गौबा
Cabinet Secretary Rajiv Gauba has requested state officials through video conference to cooperate in running of more Shramik Special trains to facilitate the movement of migrant workers. pic.twitter.com/s6qM5scrZv
— ANI (@ANI) May 17, 2020
वहीं राज्य के सचिओं से बातचित में उन्होंने कहा की राज्य कंटेनमेंट जोन, रेड, ऑरेंज और ग्रन जोन बना सकते हैं. इसके अनुसार छूट दी जा सकती है.हालांकि फेस मास्क पहनना और नाइट कर्फ्यू अनिवार्य होगा.
A limited number of activities to remain prohibited throughout the country. States to decide containment zones, red, orange, and green zones. National directives like night curfew and wearing face masks to be mandatory. https://t.co/QvZpIPIsTI
— ANI (@ANI) May 17, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन 3.0 रविवार मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है. जिसके बाद लॉकडाउन4.0 शुरू हो जायेगा. जो यह लॉकडाउन की तारीख 31 मई तक दिया गया है.













QuickLY