Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, राज्य में गरजेंगे पीएम मोदी, CM योगी सबसे लोकप्रिय नेता
Credit-(FB)

Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने राज्य में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों को शामिल किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों को जगह दी गई है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेताओं में योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और उनसे 30 चुनावी सभा कराने की मांग की जा रही है

विधानसभा चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के दिग्गज भी शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी, देवेन्द्र फड़नवीस, विनोद तावड़े, अशोक चव्हाण, आशीष शेलार, पंकजा मुंडे, मुरलीधर मोहोल समेत कई दिग्गज स्टार प्रचारक शामिल हैं. ये भी पढ़े:Maharashtra BJP Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव! बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देवेंद्र फडणवीस को इस सीट से मिला टिकट

बीजेपी के स्टार प्रचारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जेपी नड्डा

राजनाथ सिंह

अमित शाह

नितीन गडकरी

योगी आदित्यनाथ

प्रमोद सावंत

भुपेंद्र पटेल

विष्णू देव साय

मोहन यादव

भजनलाल शर्मा

नायम सिंह सैनी

हिमंता बिस्वा

शिवराज सिंह चौव्हाण

देवेंद्र फडणवीस

चंद्रशेखर बावनकुले

शिव प्रकाश

भुपेंद्र यादव

अश्विनी वैष्णव

नारायण राणे

पियुष गोयल

ज्योतिरादित्य शिंदे

रावसाहेब दानवे

अशोक चव्हाण

उदयनराजे भोसले

विनोद तावडे

आशिष शेलार

पंकजा मुंडे

चंद्रकात पाटील

सुधीर मुनगंटीवार

राधाकृष्ण विखे पाटील

गिरीश महाजन

रवींद्र चव्हाण

स्मृती ईरानी

प्रवीण दरेकर

अमर साबळे

मुरलीधर मोहोळ

अशोक नेते

संजय कुटे

नवनीत राणा

महाराष्ट्र में पीएम मोदी दिवाली के बाद ताबड़तोड़ रैलियां करने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी 5 से 14 नवंबर तक महायुति के लिए वोट मांगेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगभग 8 दिनों तक महाराष्ट्र में कई चुनावी सभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में रैली करेंगे. पीएम मोदी बीजेपी ही नहीं महायुति के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेंगे.