Maharashtra BJP Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव! बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देवेंद्र फडणवीस को इस सीट से मिला टिकट
(Photo Credits FB)

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 99 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.

यह सूची राज्य की 288 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Seat Candidate Name

शहादा राजेश उदेसिंह पाडवी

नंदुरबार विजयकुमार कृष्णराव गावित

धुले सिटी अनूप अग्रवाल

सिंदखेड़ा जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल

शिरपुर काशीराम वेचन पावरा

रावेर अमोल जावले

भुसावल संजय वामन सावकारे

जलगांव सिटी सुरेश दामू भोले

चालीसगांव मंगेश रमेश चव्हाण

जामनेर गिरीश दत्तात्रेय महाजन

चिखली श्वेता विद्याधर महाले

खामगांव आकाश पांडुरंग फुंडकर

जलगांव (जामोद) संजय श्रीराम कुटे

अकोला ईस्ट रणधीर प्रल्हादराव सावरकर

धामंगांव रेलवे प्रताप जनार्दन

अचलपुर प्रवीण तायडे

बीजेपी ने शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी को, नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित को, धुले सिटी से अनूप अग्रवाल को, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे, जलगांव सिटी से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव सीट से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन, चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव (जामोद) से संजय श्रीराम कुटे, अकोला ईस्ट से रणधीर प्रल्हादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन, अचलपुर से प्रवीण तायडे को टिकट दिया है.

पुराने और नए चेहरों का संतुलन: पहली सूची में पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ युवा चेहरों को भी मौका दिया है. कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिए गए हैं.

गठबंधन पर नजर: बीजेपी महाराष्ट्र में शिंदे गुट और एनसीपी (अजित पवार गुट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, इसलिए सीटों का बंटवारा गठबंधन की रणनीति का हिस्सा है.

महिलाओं और पिछड़े वर्गों को प्राथमिकता: पार्टी ने महिलाओं और अन्य पिछड़े वर्गों को भी टिकट देकर सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है.