कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश की अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट (Wayanad Seat) से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात (Prakash Karat) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केरल में राहुल गांधी की उम्मीदवारी का मतलब है कि कांग्रेस यहां सीधे वामदल को निशाना बनाने जा रही है. हमलोग इसका कड़ा विरोध करेंगे और इस चुनाव में हमलोग वायनाड सीट से राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेंगे.
सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा कि कांग्रेस डरी हुई है. डर की वजह से ही कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल की वायनाड सीट चुनी. लेकिन सीपीएम उन्हें परास्त कर देगी. इसके साथ बीजेपी की तरफ से कहा गया कि अमेठी में स्मृति ईरानी की लोकप्रियता से राहुल गांधी डर चुके हैं और इस वजह से उन्होंने केरल का रुख किया. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर लेफ्ट विंग का विरोध, सीएम पी विजयन और प्रकाश करात ने कहा- डर गई कांग्रेस
Prakash Karat, CPI(M) ex-General Secy: Decision of Congress to field Rahul Gandhi from Wayanad shows their priority now is to fight against Left in Kerala. It goes against Congress' national commitment to fight BJP, as in Kerala it's LDF which is the main force fighting BJP there pic.twitter.com/S3AShzSQpZ
— ANI (@ANI) March 31, 2019
Prakash Karat, CPI(M) ex-General Secy: To pick a candidate like Rahul Gandhi against Left means that Congress is going to target the Left in Kerala. This is something which we will strongly oppose & in this election we will work to ensure the defeat of Rahul Gandhi in Wayanad. pic.twitter.com/uIjLgDhxF4
— ANI (@ANI) March 31, 2019
केरल के सीएम पी विजयन ने राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि वे (राहुल) केरल में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक में लड़ रहे हैं. हम उनसे लड़ेंगे. सीएम विजयन ने कहा कि कांग्रेस को उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए जहां बीजेपी चुनाव लड़ रही है, यह वामपंथ के खिलाफ लड़ाई के अलावा और कुछ नहीं है.
Kerala CM P Vijayan on Rahul Gandhi contesting from Wayanad: He's fighting in one of the 20 constituencies(in Kerala)&doesn't need to be seen as any different. We'll fight him.He should've contested from a constituency where BJP is contesting,it's nothing but a fight against Left pic.twitter.com/VYehOrfJb8
— ANI (@ANI) March 31, 2019
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने इसकी घोषणा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी (AK Antony) ने रविवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है. पिछले काफी समय से मांग उठ रही थी कि राहुल गांधी दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ें. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक से मांग आ रही थी. इस पर विचार विमर्श के बाद तय हुआ है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. वायनाड सीट, तीन राज्यों तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से घिरा हुआ है.