12 मई की ताजा खबरें और अपडेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

भारत और पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ अधिकारियों के बीच होनी है. संघर्षविराम के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की यह पहली बातचीत होगी. भारतीय समय ढाई बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्यादा जानकारी मिल सकती है.-भारत और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत, बीती रात सीमा पर रही शांति

- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

-2016 के नाभा जेल ब्रेक से भागे खालिस्तानी ऑपरेटिव की बिहार से गिरफ्तारी

-संघर्ष विराम के बाद भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजारों में आई तेजी

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि इस फॉर्मेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा.

उन्होंने आगे लिखा, “मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं. यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है. मैंने इसे अपना सब कुछ दिया है और इसने मुझे इतना कुछ वापस दिया है जिसकी मैं उम्मीद भी नहीं कर सकता…मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को पलटकर एक मुस्कान के साथ देखूंगा.”

विराट ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच जून, 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. विराट अब तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वे 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9,230 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन नाबाद है.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान, उन्होंने 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विराट से ज्यादा रन तीन खिलाड़ियों ने ही बनाए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर शामिल हैं.

जर्मनी और इस्राएल मना रहे हैं आपसी संबंधों की 60वीं सालगिरह

इस्राएल के राष्ट्रपति इशाक हरजोग सोमवार को जर्मनी-इस्राएल संबंधों की 60वीं सालगिरह मनाने जर्मनी पहुंच रहे हैं. इसके बाद जर्मन राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर, हरजोग के साथ इस्राएल जाएंगे. जर्मनी अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाने के लिए इस्राएल का प्रबल समर्थन करता है.

जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने कहा कि इस्राएल को जर्मनी का समर्थन प्रमुख सिद्धांत है. होलोकॉस्ट वाले देश के साथ इस्राएल के संबंध गाजा युद्ध के दौर में कुछ तनाव से गुजर रहे हैं. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद गाजा में इस्राएल के युद्ध पर कई देशों और अधिकार समूहों का मानना है कि जवाबी कार्रवाई समानुपातिक नहीं थी. अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने पिछले साल युद्ध अपराधों के लिए इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाइफ समेत कई लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया था.

संघर्ष विराम के बाद भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजारों में आई तेजी

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद दोनों देशों के शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है. सोमवार (12 मई) को साढ़े 11 बजे भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 2,280 अंकों की बढ़त के साथ 81,700 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 704 अंकों की बढ़त के साथ 24,720 पर कारोबार कर रहा था.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान की बेंचमार्क इंडेक्स में सोमवार को करीब 9 फीसदी की बढ़त देखी गई, जिसके बाद शेयर बाजार में कारोबार एक घंटे के लिए रोक दिया गया. पाकिस्तान के शेयर बाजारों ने पिछले तीन सत्रों में हुए नुकसान की भरपाई कर ली है. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के लिए 1.4 अरब डॉलर का नया कर्ज स्वीकृत किया था. इस घोषणा का असर भी शेयर बाजार की तेजी में दिखा.

इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच भी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है. अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा है कि व्यापार चर्चाओं में "पर्याप्त प्रगति" हुई है. वहीं, चीनी अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्ष "महत्वपूर्ण सहमति" पर पहुंच गए हैं और एक नया आर्थिक वार्ता मंच शुरू करने पर सहमत हुए हैं. इसने भी भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजारों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.

2016 के नाभा जेल ब्रेक से भागे खालिस्तानी ऑपरेटिव की बिहार से गिरफ्तारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2016 के चर्चित नाभा जेल ब्रेक से भागे खालिस्तानी ऑपरेटिव कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार किया है. एनआईए और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बिहार के मोतिहारी से यह गिरफ्तारी की है.

एनआईए के मुताबिक, पंजाब के लुधियाना के रहने वाले कश्मीर सिंह का बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से गहरे संबंध रहे हैं. भारत सरकार रिंदा को आतंकी मानती है. कश्मीर सिंह पर रिंदा के नेपाल-आधारित आतंकी नेटवर्क में भी अहम भूमिका निभाने और खालिस्तानी ऑपरेटिवों को पनाह, लॉजिस्टिक सपोर्ट और टेरर फंडिंग देने के आरोप हैं.

एनआईए के मुताबिक, कश्मीर सिंह ने उन आतंकियों की मदद की है जो भारत में हमले करने के बाद नेपाल भाग जाते थे. इनमें पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) अटैक भी शामिल है.

इस जांच में सामने आया कि भारत में आतंकी घोषित- बीकेआई, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) जैसे संगठन सीमा पार से हथियार, विस्फोटक और आईईडी, भारत में हमलों के लिए ला रहे थे. इस नेटवर्क में भूमिका के चलते एनआईए की विशेष कोर्ट ने सिंह को घोषित अपराधी करार दिया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, कश्मीर सिंह की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.

भारत और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत, बीती रात सीमा पर रही शांति

कई दिनों तक गोलीबारी के बाद जम्मू-कश्मीर समेत भारत-पाकिस्तान सीमा पर रविवार की रात बिना फायरिंग के बीती. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने सोमवार, 12 मई को जानकारी दी कि बीती रात नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है. दोनों देशों के बीच शनिवार, 10 मई शाम पांच बजे से संघर्ष-विराम लागू हुआ था लेकिन कुछ ही घंटों बाद श्रीनगर समेत राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में धमाके सुनाई दिए. संघर्ष-विराम की बातचीत में 12 मई को भारतीय सेना के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्लाह के बीच दोपहर 12 बजे दोबारा बातचीत तय की गई थी. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी पुष्टि की थी. भारतीय समय दोपहर के ढाई बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की संभावना है जिसमें भारतीय अधिकारी दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत की जानकारी दे सकते हैं.