Lalu Yadav On Amit Shah: ''अमित शाह पागल हो चुके हैं...'', अंबेडकर मामले में गृह मंत्री पर भड़के लालू यादव, मांगा इस्तीफा
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष इस मामले में गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रहा है.
Lalu Yadav On Amit Shah: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष इस मामले में गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह पर तीखी टिप्पणी की है. लालू यादव ने कहा कि अमित शाह को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री पागल हो चुके हैं और उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
लालू यादव ने कहा, "बाबा साहेब महान हैं, भगवान हैं. अमित शाह को तुरंत इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ देनी चाहिए."
ये भी पढें: कांग्रेस की बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर उतरने की मजबूरी बन गई: अनुराग ठाकुर
अंबेडकर मामले में गृह मंत्री पर भड़के लालू यादव
बीजेपी ने किया पलटवार
लालू यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव को 'राजनीति का जोकर' करार दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव जैसे नेता सत्ता के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि " लालू यादव जैसे लोग दलितों के असली दुश्मन हैं. आपने तो संसद में बाबा साहेब की तस्वीर तक लगाने का विरोध किया था. यह पूरा विवाद सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए उठाया जा रहा है."
राष्ट्रीय स्तर पर छिड़ी बहस
गौरतलब है कि अमित शाह के कथित बयान को लेकर विपक्ष ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ी हुई है। जहां विपक्ष गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.