Lalu On Rahul Gandhi's Marriage: राहुल गांधी से बोले लालू यादव- शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए, VIDEO में कैसे किया मजाक

Lalu Yadav On Rahul Gandhi's Wedding: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि ‘आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें.’ इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी. विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ भी की.

लालू प्रसाद ने अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आपने लोकसभा में अच्छा काम किया.’’ उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए.’’ Opposition Patna Meet: पटना में बोली ममता बनर्जी- BJP जितने भी काले कानून लेकर आएगी, विपक्ष मिलकर उसका विरोध करेगा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए. अभी समय नहीं बीता है. आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलतीं थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए. आप शादी कर लीजिए.’’ लालू प्रसाद के इस चुटीले अंदाज पर वहां मौजूद नेता और अन्य हंसने लगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)