
चारा घोटाला: लालू यादव को जमानत के लिए करना होगा और इंतजार, झारखंड हाईकोर्ट में अब 22 नवंबर को होगी सुनवाई
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. दरअसल, चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से गबन के मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए 22 नवंबर तक का वक्त मांगा है.

बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. दरअसल, चारा घोटाले (Fodder Scam) से जुड़े दुमका कोषागार (Dumka Treasury) से गबन के मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जवाब दाखिल करने के लिए 22 नवंबर तक का वक्त मांगा है. ऐसे में झारखंड हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर निर्धारित की है.
बता दें कि 25 अक्टूबर को न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की पीठ से इस मामले पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 8 नवंबर की तिथि निर्धारित की थी. लालू प्रसाद चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता हैं. वह फिलहाल रिम्स अस्पताल में इलाजरत हैं. यह भी पढ़ें- लालू यादव से रिम्स अस्पताल में मिले तेजप्रताप, भेंट में पिता को दी 'भगवद् गीता'.
लालू यादव ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में 18 अक्टूबर को झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को पिछले साल 24 मार्च को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत सात-सात वर्ष बामशक्कत कैद की सजा सुनाई थी. इस मामले में उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.
लालू यादव पर दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपये गबन के आरोप हैं. लालू प्रसाद ने जमानत के लिए अपनी बीमारी का हवाला दिया है और कहा है कि वह रिम्स में भर्ती हैं और कई बीमारियों से ग्रसित हैं. मधुमेह, हृदय और किडनी के मरीज हैं. उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है. बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इस मामले में जमानत दी जाए.

Fact Check: क्या सच में कांग्रेस ने सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापी है? जानिए वायरल वीडियो का असली सच

Bihar Shocker: हैवानियत की सारी हदें पार! मां के बगल से 8 साल की बच्ची को उठाया, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में ठूंसा मक्का
World Kissing Day 2025: ‘विश्व किसिंग डे’ कब और क्यों मनाया जाता है? जानें किस देश के नाम दर्ज है 'लॉन्गेस्ट किसिंग' का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड!
WI vs AUS, 2nd Test Day 4 Live Streaming In India: वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा दुसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन,यहां जाने कब,कहा और कैसे देखे मुकाबले का लाइव प्रसारण
Dhurandhar First Look: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिवील, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
-
देश Bihar Shocker: हैवानियत की सारी हदें पार! मां के बगल से 8 साल की बच्ची को उठाया, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में ठूंसा मक्का