लालू यादव से रिम्स अस्पताल में मिले तेजप्रताप, भेंट में पिता को दी 'भगवद् गीता'
तेजप्रताप यादव व लालू यादव ( Photo Credits Facebook)

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजप्रताप यादव शनिवार को यहां के एक अस्पताल में अपने बीमार पिता लालू प्रसाद से मिले. लालू का न्यायिक हिरासत में इलाज चल रहा है. तेजप्रताप राजद अध्यक्ष पिता से राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मडिकल साइंस (रिम्स) में जाकर मिले और उन्हें भगवान कृष्ण के उपदेशों वाली धार्मिक पुस्तक 'भगवद् गीता' भेंट की.

लोकसभा चुनाव के चमत्कारी परिणाम के मुताबिक, राजद की करारी हार हुई है.लालू प्रसाद गुर्दा (किडनी) संबंधी रोगों और मधुमेह से पीड़ित हैं. चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में उन्हें 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है. यह भी पढ़े: चारा घोटाला: जमानत के लिए लालू प्रसाद एक बार फिर खटखटाएंगे झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा, सुप्रीम कोर्ट कर चुका है खारिज

उन्होंने मई में सर्वोच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेलमंत्री ने अब झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.