Lalji Tandon Health Update: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में सुधार, लेकिन अब भी सर्पोटिव वेंटिलेशन पर
राज्यपाल लालजी टंडन (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tondon) की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Medanta Hospital) स्थित मेदांता अस्पताल ने उनकी हेल्थ को लेकर बुलेटिन जारी किया है. जिसके अनुसार  राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार हो रहा है. इसके साथ ही उनके लिवर और किडनी फंक्शन में सुधार दिख रहा है लेकिन उन्हें अभी भी सपोर्टिव वेंटिलेशन पर रखा गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार दिख रहा है। उनके लिवर और किडनी फंक्शन में सुधार है, परंतु वे अभी भी सर्पोटिव वेंटिलेशन पर हैं. साथ ही मेदांता लखनऊ में डॉक्टर्स की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ को लेकर मेदांता हॉस्पिटल ने जारी किया हेल्‍थ बुलेटिन, हालत नाजुक होने के साथ ही बताया स्थिर

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि लालजी टंडन को 11 जून को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था. लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. फिर उन्हें वेंटिलेटर सपॉर्ट पर रखा गया. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था.