लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tondon) की हालत ऑपरेशन के बाद से ही नाजुक बनी हुई है. उनके भर्ती होने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई उन्हें देखने भी पहुंचे थे.वहीं मंगलवार की शाम को उनके स्वास्थ को लेकर अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी की गई. जिसमें उनकी हालत नाजुक बताने के साथे ही स्थिर बताई गई है. जिन्हें मौजूदा समय में इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट की टीम उनकी देख रेख कर रही है.
वहीं 4 दिन पहले शनिवार को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने रविवार को बताया कि शनिवार को भर्ती किए गए टंडन की हालत अब बेहतर है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. अस्पताल के बुलेटिन के मुताबिक टंडन को गत 11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पायी गयी जिसके लिए उनका एक CT गाइडेड प्रोसीजर किया गया.प्रोसीजर के बाद पेट में रक्त का स्राव बढ़ जाने के कारण उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश सियासी संकट: राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा- विधायकों को सुरक्षा देने का काम कार्यपालिका का है
Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon's condition is serious but under control. He is still on elective ventilatory support and is currently under strict supervision of the team of critical care specialists: Medanta Lucknow (File pic) pic.twitter.com/fMzwDlsQhu
— ANI (@ANI) June 16, 2020
ऑपरेशन के बाद टंडन को आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण एवं सुचारु इलाज के बाद उनकी बुखार और पेशाब की परेशानी में काफी सुधार हुआ. भर्ती करते समय उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगिटिव थी. (इनपुट भाषा)