Kota Nagar Nigam Election Results Live Updates: कोटा नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, गहलोत सरकार की सांख दांव पर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 3 नवंबर. देश में जहां कई राज्यों के लिए विधानसभा उपचुनाव के लिए सीटों के लिए वोट डाले जाए रहे हैं. साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दुसरे चरण की वोटिंग हो रही है. जबकि राजस्थान में आज कोटा नगर नियम (Kota Nagar Nigam Election Results) के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू है. इस चुनाव में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भी साख दांव पर लगी हुई है. क्योंकि सूबे की सत्ता पर कांग्रेस (Congress) काबिज है. कोटा उत्तर में 70 वार्डों और दक्षिण के 80 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी है.

बता दें कि कोटा उत्तर और दक्षिण को मिलाकर कुल 289 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने वाले है. वोटों की गिनती कोटा उत्तर के लिए कॉमर्स कॉलेज और दक्षिण की जेडीबी कॉलेज में हो रही है. जानकारी के अनुसार नतीजे दोपहर के बाद आने लगेंगे. यह भी पढ़ें-हरियाणा नगर निगम चुनाव परिणाम: मेयर की पांचों सीटों पर बीजेपी सबसे आगे, नगरपालिका में लगा झटका

वहीं पार्षद चुने जानें के बाद मेयर के चयन के लिए प्रक्रिया का आगाज होगा. मेयर पद के लिए 4 और 5 नवंबर को नामांकन होगा. आज कोटा के कुल 150 वार्डों के पार्षद का चयन हो जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू हुई है. इससे पहले राजस्थान में तीन शहरों में निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरूवार को तीन नगर निगमों के लिए हुआ था. जहां 58.96 प्रतिशत वोट पड़े थे.