Kaushambi Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी (Kaushambi) लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने विनोद कुमार सोनकर (Vinod Kumar Sonkar) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के तहत सपा के इन्द्रजीत सरोज (Indrajeet Saroj) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विनोद कुमार सोनकर (Vinod Kumar Sonkar) ने 3,31,724 (36.43%) मत प्राप्त किए थे, वहीं सपा नेता शैलेन्द्र कुमार (Shailendra Kumar) ने 2,88,824 (31.72%), बसपा के सुरेश पासी (Suresh Pasi) ने 2,01,322 (22.11%) और कांग्रेस के महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar) ने 31,905 (3.50%) ने मत प्राप्त किए थे.
कौशांबी की आबादी 15 लाख 99 हजार 596 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 8 लाख 38 हजार 485 और महिलाओं की संख्या 7 लाख 61 हजार 111 है. यहां की औसत साक्षरता दर 61.28% है. कौशाम्बी देश के 250 अति पिछड़े जिलों में शामिल है. कौशांबी की 85 प्रतिशत आबादी हिंन्दुओं की और 13 प्रतिशत संख्या मुस्लिमों की है.