Karnataka: कांग्रेस नेता विधायी सत्र के दौरान अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े गए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बेंगलुरु, 29 जनवरी: कर्नाटक में विधान परिषद के कांग्रेस (Congress) सदस्य प्रकाश राठौड़ (Prakash Rathore) को अपने मोबाइल फोन की गैलरी में अश्लील वीडियो को चेक करते हुए देखा गया. यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई नेता विधान परिषद में पहली बार अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ा गया हो. इससे पहले भी कई नेता विधान परिषद में अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े जा चुके हैं.

इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता प्रकाश राठौड़ ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उस समय मेरे मोबाइल में डाउनलोडिंग पूरी हो रही थी. मैंने सत्र के दौरान कभी भी कोई अवांछनीय वीडियो नहीं देखी है. राठौड़ ने आगे कहा कि जब सत्र चल रहा था तो मैं सवाल पूछने का इंतजार कर रहा था. इस दौरान खाली समय में अपना मोबाइल चेक करने लगा.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राजनीतिक दलों से किया आह्वान, कहा- किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरें

इससे पहले बीजेपी नेता लक्ष्मण सावदी को भी राज्य विधानसभा में पॉर्न देखते हुए पकड़ा गया था. लक्ष्मण सावदी वही नेता हैं, जिन्हें 2012 में विधानसभा में ब्लूफिल्म देखते हुए पकड़ा गया था. उनके साथ पार्टी के ही दो और मंत्री केसी पाटिल और कृष्णा पालकर भी अश्लील वीडियो देखते कैमरे में कैद हुए थे.

मामला सुर्खियों में आने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. साल 2018 का विधानसभा चुनाव वह हार गए थे. मगर कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने पर बनी बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाया था.