कर्नाटक में सियासी संकट: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, दो और विधायकों ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता (Photo Credits IANS)

बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस के दो और विधायकों एम.टी.बी.नागराज व डी.सुधाकर ने बुधवार को अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष के.आर.रमेश कुमार को सौंप दिया. एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "दोनों विधायकों ने राज्य सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा."हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा अभी स्वीकार किया जाना है. नागराज, बेंगलुरू ग्रामीण के होसकोटे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने मई 2018 के विधानसभा चुनावों में निर्वाचन अयोग को दिए गए हलफनामे में 900 करोड़ रुपये की भारी संपत्ति की घोषणा की थी. सुधाकर, चिक्काबल्लपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें हाल में सरकारी कर्नाटक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था। यह पद कैबिनेट मंत्री के स्तर का है. यह भी पढ़े: कर्नाटक में राजनीतिक संकट: मुंबई में मंत्री डीके शिवकुमार तो बेंगलुरु में गुलाम नबी आजाद को पुलिस ने लिया हिरासत में

नागराज व सुधाकर के इस्तीफे के साथ कांग्रेस के एक जुलाई से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 13 हो गई है. इसमें 10 बागी व निलंबित पार्टी सदस्य आर.रोशन बेग शामिल हैं. अगर इस्तीफों को स्वीकार किया गया तो पार्टी की विधानसभा में संख्या 79 से घटकर 66 हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार, तीन से चार और पार्टी विधायकों के इस्तीफा देने की संभावना है.