कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने की कगार पर है. विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक से लेकर मुंबई- दिल्ली तक सियासी हलचल तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता एसटी सोमशेखर (ST Somashekhar) ने कहा 'कुल 10 विधायकों (कांग्रेस-जेडीएस) ने स्पीकर और कर्नाटक के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हम अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं लेकिन विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. हमें किसी मंत्री पद की उम्मीद नहीं है. कर्नाटक के लोग 'मैत्री' सरकार को पसंद नहीं करते.
बीजेपी ने कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस-जेडीएस भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. इस बीच हर किसी की नजर विधानसभा अध्यक्ष पर है, जिनके हाथ में विधायकों के इस्तीफे का फैसला है. कांग्रेस सरकार बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी: बीजेपी ने किया बहुमत होने का दावा, कुछ देर में विधानसभा अध्यक्ष करेंगे फैसला
Congress leader ST Somashekhar in Mumbai: Total 10 MLAs (Congress-JDS) have submitted their resignation to Speaker&Karnataka Governor. We are still in Congress party but resigned from MLA post.We're not expecting any minister post. People of Karnataka don't like 'Maitri' govt'. pic.twitter.com/ncpiZ5VSYI
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कांग्रेस की तरफ से लगातार बीजेपी पर सरकार गिराने गिराने के प्रयास के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा है कि बीजेपी पिछले 13 महीनों में छठी बार सरकार गिराने के प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा वह विधानसभा अध्यक्ष से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग करेंगे.
Siddaramaiah, Congress: We are also requesting the Speaker to take legal action under the anti defection law. We are requesting him in our letter to not only disqualify them but also bar them from contesting election for 6 years. #Karnataka https://t.co/kgadbFDG68
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि हम चाहते हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों को बर्खास्त कर दिया जाए. बागी विधायकों ने बीजेपी से साठगांठ कर ली है. मैं विधायकों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और अपना इस्तीफा वापस लें. हमने उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर के समक्ष याचिका दायर करने और इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की गुजारिश करने का फैसला लिया है.
Siddaramaiah, Congress: This time not only state BJP wing but also national level leaders like Amit Shah & Mr Modi are involved. On their direction efforts have been put to destabilise govt. It's against democracy&people's mandate. They're offering money, position, ministership. https://t.co/2lgbUEIXma
— ANI (@ANI) July 9, 2019
सिद्धारमैया ने आगे कहा कि हम अध्यक्ष से भी विरोधी दलबदल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहे हैं. हम अपने पत्र में उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे न केवल उन्हें अयोग्य घोषित करें बल्कि उन्हें 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से भी रोकें.
सिद्धारमैया ने कहा 'सरकार को अस्थिर करना बीजेपी की आदत रही है. यह अलोकतांत्रिक है, जनता ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं दिया था. जनता ने हमें ज्यादा वोट दिए थे. जेडीएस और कांग्रेस को कुल मिलाकर 57 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे.'उन्होंने आगे कहा, 'इस बार बीजेपी की सिर्फ प्रदेश इकाई नहीं, राष्ट्रीय स्तर के अमित शाह और मोदी जैसे नेता भी शामिल हैं. उन्हीं के निर्देशों पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं. यह लोकतंत्र के खिलाफ है, जनादेश के खिलाफ है. बीजेपी पैसा, पद और मंत्रिपद की पेशकश दे रही हैं.'