बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) में संकट में घिरी कांग्रेस (Congress) और जनता दल एस (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार की मुश्किलें और बढती नजर आ रही है. एक तरफ जहां पार्टी से बगावत कर चुके 13 विधायकों को मानाने की कोशिश नाकाम साबित हुई है तो वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी (BJP) ने बहुमत के लिए जरुरी विधायकों की संख्या होने का दावा किया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंगलवार को बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने दावा किया है कि उनके पास अब संख्या (विधायकों के समर्थन) 107 हो गई है. जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास केवल 103 विधायक ही हैं. ऐसे में राज्य के गवर्नर वजुभाई वाला बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं.
Shobha Karandlaje, BJP: Now our strength is more than Congress-JD(S) MLAs. We are almost 107, they have fallen to 103. I think Governor can take the decision to call BJP to form the govt. #Karnataka pic.twitter.com/2ySJk32M8n
— ANI (@ANI) July 9, 2019
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार यदि आज 13 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लेते है तो सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत खोने के खतरे का सामना करना पड़ सकता है. फैसले से पहले कुमार ने कहा कि वह सिर्फ नियमों के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे. और संविधान के अनुसार जो सही होगा, वह वही करेंगे. हालांकि राज्य में सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस खूब हाथपैर मार रहे है.
Karnataka Assembly Speaker, KR Ramesh Kumar: I am nowhere related to the current political developments. I am acting as per the Constitution. Till now, no MLA has has sought an appointment with me. If anyone wants to meet me, I will be available in my office. pic.twitter.com/CgB98duM00
— ANI (@ANI) July 9, 2019
यह भी पढ़े- सभी बागी विधायक मुंबई में ही मौजूद..
गौरतलब हो कि कर्नाटक की सालभर पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार इन विधायकों के इस्तीफे की वजह से गिरने की कगार पर पहुंच गई है. कर्नाटक विधानसभा में एक नामित विधायक समेत 225 सदस्य हैं. सदन में इसकी आधी सदस्य संख्या 113 होती है. इन इस्तीफों से पहले विधानसभा में कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और बीजेपी के 105 विधायक थे. कांग्रेस-जदएस गठबंधन को विधानसभा में 119 विधायकों का समर्थन प्राप्त था. बताया जा अरह है राज्य में नए सिरे से कैबिनेट गठन का काम चल रहा है.