Karnataka Sex Scandal: अपहरण के एक मामले में यहां की एक अदालत के कर्नाटक जद (एस) के विधायक एच.डी. रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के कुछ ही देर बाद शनिवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूर्व मंत्री को उनके पिता, जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पद्मनाभनगर आवास से हिरासत में लिया और एसआईटी कार्यालय लाया गया.
पूर्व मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ एक महिला के अपहरण के आरोप में बृहस्पतिवार रात मैसूरु में मामला दर्ज किया गया था. मामला महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने यह भी आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जद(एस) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था.
JDS विधायक HD रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के बाद CID ऑफिस लाया गया
#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में CID कार्यालय में एक एम्बुलेंस पहुंची। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
JD(S) नेता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में SIT अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। pic.twitter.com/VOu5K17VhD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
इस मामले में बबन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए महिला का कथित तौर पर अपहरण किया गया था. रेवन्ना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (ए) (फिरौती के लिए अपहरण, आदि), 365 (व्यक्ति को गुप्त रूप से और गलत तरीके से कैद या अपहरण करना) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत आरोप लगाया गया था.
इस मामले में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए, रेवन्ना ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने शनिवार को उनकी याचिका खारिज कर दी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को अपहृत महिला को मैसूरु जिले के हुनसूर तालुक के कालेनहल्ली गांव में एक फार्महाउस से बचाया. यह फॉर्महाउस कथित तौर पर रेवन्ना के एक सहयोगी का था.
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)