कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल बोले- देश विरोधी नारे लगाना बना फैशन, ऐसे करने वालों को देखते ही गोली मारने का बने कानून
कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटिल (Photo Credit-ANI)

बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) सरकार में मंत्री बीसी पाटिल (BC Patil) ने सोमवार को कहा, "मैं केंद्र सरकार से देशविरोधी नारे लगाने वालों को देखते ही गोली मारने का कानून बनाने का अनुरोध करुंगा." मैंने कुछ गलत नहीं कहा. आजकल कुछ युवाओं के लिए इस तरह से लोकप्रियता हासिल करना एक फैशन बन गया है इससे देश का माहौल बिगड़ता है. इससे पहले अपने बयान में बीसी पाटिल ने कहा था जो लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाते हैं क्या वे देशद्रोही नहीं हैं? उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगा कि वह ऐसा कानून लेकर आएं जिससे कि ऐसे लोगों को गोली मार दी जाए. ऐसा करने से देश विरोधी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है. इससे पहले भी अपने एक बयान में कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ शूट एट साइट कानून बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए उन लोगों को भी गोली मार देनी चाहिए जो लोग पाकिस्तान में समर्थन नारे लगाते हैं. उन्होंने कहा था ''ये लोग भारत का खाना, पानी और सांस लेंगे, लेकिन अगर वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. ऐसे लोग फिर यहां क्यों रह रहे हैं? चीन में लोग अपने देश के खिलाफ बोलने से डरते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे गद्दारों से निपटने के लिए एक सख्त कानून बनाएं.''

देशविरोधी नारों के खिलाफ बने कानून-

बीसी पाटिल ने कहा था, ''यदि पाकिस्तान में कोई भारत माता की जय कहता है तो 5 मिनट में उसका सिर कलम कर दिया जाएगा. ये लोग हमारे देश का अन्न खाते हैं, पानी पीते हैं. यहां सांस लेते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद करेंगे. क्या ऐसे लोग देशद्रोही नहीं हैं? ऐसे लोग कोरोना वायरस की तरह है.'' उन्होंने कहा था, भारत में एक ऐसे कानून की आवश्यकता है जिसमें भारत को बुरा बोलने वाले और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों को देखते ही गोली मारने का कानून हो. इसकी बहुत जरूरत है.