कर्नाटक: मैसूर में कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर धारधार हथियार से हुआ हमला, हालत गंभीर
कर्नाटक के मैसूर जिले में बीते रविवार को देर रात देश की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी कांग्रेस के विधायक तनवीर सेत पर एक 20 वर्षीय फरहान नामक व्यक्ति ने धारधार हथियार से हमला कर दिया. हमला होने के पश्चात् तनवीर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysuru) जिले में बीते रविवार को देर रात देश की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी कांग्रेस (Indian National Congress) के विधायक तनवीर सेत (Tanveer Sait) पर एक 20 वर्षीय फरहान (Farhan) नामक व्यक्ति ने धारधार हथियार से हमला कर दिया. हमला होने के पश्चात् तनवीर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की खबर मिलने के बाद मैसूर के पुलिस कमिश्नर टी बालकृष्ण ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की.
तनवीर सेत पर हुए हमले के अपराधी फरहान को पुलिस ने गिफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कमिश्नर टी बालकृष्ण के अनुसार इस हमले में कांग्रेस विधायक तनवीर के गर्दन में काफी चोटें आई हैं. फिलहाल उनका एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है. वहीं तनवीर सेत के समर्थकों ने आरोपी व्यक्ति फरहान को पुलिस के पास सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई की. यह भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनाव 2019: बीजेपी ने जारी किया अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये दिग्गज नेता शामिल
गौरतलब हो कि तनवीर सेत मैसूर के नरसिम्हाराजा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं मैसूर पुलिस विधायक तनवीर सेत के उपर हुए हमले के जांच में लगी हुई है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है.