CBI Raids Congress's DK Shivakumar's Premises: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 50 लाख से अधिक कैश बरामद
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Photo Credit-ANI)

कर्नाटक कांग्रेस के प्रेसिडेंट डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और उनके सांसद भाई डीके सुरेश (DK Suresh) के 14 ठिकानों पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी चल रही है. सीबीआई की अलग अलग टीम 15 से अधिक ठिकानों पर जो कि डीके शिवकुमार और उनके भाई सुरेश की है वहां पर छापा मार रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की टीम यह छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू की है. जिन जगहों पर सीबीआई की टीम अभी मौजूद हैं उनमें बेंगलुरु के डोड्डालहल्ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर का नाम शमिल है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. सीबीआई की इस छापेमारी के बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसे बदले की कार्रवाई कह रही है.

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने परिसरों में तलाशी के दौरान लगभग 50 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं. ये कैश कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई-सांसद, डीके सुरेश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिले हैं.

ANI का ट्वीट:- 

सीबीआई की इस कर्रवाई को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बदले की राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई की नींदा करता हूं. बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के डीके शिवकुमार को पिछले साल गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था. लेकिन सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दिया था.