बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कर्नाटक (Karnataka) के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील (Nalin Kumar Kateel) ने रविवार यानि आज ट्वीट करते हुए बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और बिना किसी लक्षण के अस्पताल में भर्ती हैं.
बात करें कर्नाटक में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 86 हजार 4 सौ 65 है. इसके अलावा राज्य में अबतक कोविड-19 (COVID-19) के चपेट में आने से 5 हजार 4 सौ 83 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि राज्य में 2 लाख 35 हजार 1 सौ 28 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
Karnataka BJP President Nalinkumar Kateel says, he has tested positive for #COVID19 and has been admitted to hospital with no symptoms. pic.twitter.com/KhtnN8uTem
— ANI (@ANI) August 30, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के नये 8324 नये मामले सामने आए, 115 की मौत
वहीं बात करें देश के बारे में तो भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में अबतक कोरोना के कुल 35 लाख 42 हजार 7 सौ 34 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 7 लाख 65 हजार 3 सौ 2 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 27 लाख 13 हजार 9 सौ 34 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोरोना की वजह से अबतक 63 हजार 4 सौ 98 लोगों की मौत हुई है.