कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: केंद्र सरकार पर बरसे मनमोहन सिंह, नोटबंदी और जीएसटी को बताया बड़ी गलती
मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला (Photo Credits: PTI)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दंगल में आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कूदे. पूर्व प्रधनमंत्री ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने यूपीए की उपलब्धियों को ही भुना रही है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मोदी सरकार की आलोचना करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारा देश इस समय काफी मुश्किल समय से गुज़र रहा है, सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था की हालत काफी खस्ता है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा, 'जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करना और नोटबंदी मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती है. इन गलतियों के कारण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है. इससे हजारों नौकरियों में कमी देखने को मिली.'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में कमी के लाभ जनता को न देकर उसे दंडित किया है. कांग्रेस नेता ने कहा, "पेट्रोल व डीजल की कीमतें देश में ऐतिहासिक उच्चस्तर पर हैं. जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कमी आई है. मोदी सरकार ने इसका लाभ आम जनता को देने के बदले पेट्रोलियम पर अत्यधिक उत्पाद कर लगाकर हमारे लोगों को सजा देने का काम किया है."

मनमोहन ने कहा कि सरकार के पास 'विचार व विश्लेषण के अभाव' के कारण देश व हमारा सामूहिक भविष्य प्रभावित हो रहा है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने 'अनुकूल अंतर्राष्ट्रीय माहौल' के बावजूद विकास दर के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को लेकर सरकार की आलोचना की. मनमोहन ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के राज में देश की जीडीपी यूपीए के राज की आधी रह गई है.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में खासी सरगर्मियां देखी जा रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रमुख नेता अंतिम दिनों में कर्नाटक की जनता को अपने पाले में करने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुट गए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 तारीख को मतदान होना है. नतीजे 15 मई को आएंगे.