कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की ओर से पेश विश्वास प्रस्ताव पर बहस शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन में इस प्रस्ताव पर बहस के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली. विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण रेड्डी ने भाजपा (BJP) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) के सदस्यों की नारेबाज़ी की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. कुमारस्वामी को अभी प्रस्ताव पर अपना भाषण देना है. सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले, भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी के सदस्य रातभर सदन में ही रहेंगे और विश्वास प्रस्ताव पर फैसला हो जाने तक सदन में ही डटे रहेंगे.
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ हम विश्वास प्रस्ताव पर फैसला होने तक रूके रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर ठीक तरह से 15 मिनट भी चर्चा नहीं हुई है और सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं ताकि विश्वास प्रस्ताव पर विलंब कराया जा सके. यह भी पढ़ें- Karnataka Floor Test: राज्यपाल का स्पीकर को संदेश- आज ही हो विश्वासमत पर मतदान, कांग्रेस ने कहा- गवर्नर न दें दखल
उन्होंने कहा, ‘‘ संवैधानिक रूपरेखा का उल्लंघन हुआ है.’’