कर्नाटक (Karnataka) में जारी सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत (Confidence Motion) का प्रस्ताव पेश किया. इस बीच, कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला (Vajubhai Vala) ने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) को लिखा है कि आज (गुरुवार) दिन के खत्म होने तक कुमारस्वामी सरकार को लेकर विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इस बीच, सदन में बागी विधायकों समेत 19 एमएलए गैरहाजिर रहे, जिसके बाद से ही तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक एच. के. पाटिल ने कहा कि संविधान के अनुसार, राज्यपाल को सत्र की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि वे सत्र की कार्यवाही में हस्तक्षेप न करें. इससे पहले कर्नाटक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल वजुभाई वाला से की मुलाकात की थी. वहीं, बीजेपी विधायक राज्यपाल के पत्र पर स्पीकर के जवाब और फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर विधानसभा में रात भर धरने पर बैठने जा रहे हैं. दरअसल, सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 16 विधायकों के सामूहिक इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यह भी पढ़ें- कर्नाटक सियासी ड्रामा पर बोले बी. एस. येद्दियुरप्पा, कहा- सौ फीसदी भरोसा है कि विश्वास मत प्रस्ताव गिर जाएगा
Karnataka Governor to Assembly Speaker: Motion of confidence is in consideration at the house. Chief Minister is expected to maintain confidence of the house at all times. Consider trust vote by the end of the day. #KarnatakaTrustVote pic.twitter.com/MWeK3QmllH
— ANI (@ANI) July 18, 2019
Karnataka BJP chief BS Yeddyurappa in assembly: Even if it is 12 midnight, let the trust vote be held today. pic.twitter.com/TALDiB378d
— ANI (@ANI) July 18, 2019
Karnataka Congress MLA HK Patil in assembly: Governor shall not interfere in the proceedings of session as per the constitution. I request governor to not to intervene in the proceedings of the session. pic.twitter.com/cZZC5SvVcC
— ANI (@ANI) July 18, 2019
Bengaluru: BJP MLAs to sit on an over night 'dharna' in the state assembly demanding that the Speaker replies to the Governor's letter and holds a floor test. Assembly adjourned for the day. #Karnataka pic.twitter.com/shZJisDiVM
— ANI (@ANI) July 18, 2019
उधर, कर्नाटक बीजेपी प्रमुख येदियुरप्पा ने विधानसभा में कहा कि अगर रात के 12 भी बज जाएं तो विश्वासमत परीक्षण आज ही होना चाहिए. इससे पहले विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि बागी विधायकों ने गठबंधन सरकार को लेकर पूरे देश में संदेह पैदा कर दिया और ‘हमें सच्चाई बतानी है.’ उन्होंने कहा कि पूरा देश कर्नाटक के घटनाक्रम को देख रहा है.