राजधर्म को लेकर कपिल सिब्बल का मोदी सरकार पर तंज- आपने वाजपेयी जी की नहीं सुनी, हमारी क्या सुनोगे

कपिल सिब्बल ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा "कानून मंत्री ने कांग्रेस से कहा कि कृपया हमें राजधर्म न सिखाएं. हम कैसे सिखा सकते हैं मिनिस्टर? जब आपने गुजरात में वाजपेयी जी की नहीं सुनी तो आप हमारी क्या सुनोगे!"

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Photo Credit-PTI)

कांग्रेस और बीजेपी में राजधर्म को लेकर बहस जारी है. राजधर्म पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की तरफ से कांग्रेस को खुद अपने अंदर झांकने के दिए बयान के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा "कानून मंत्री ने कांग्रेस से कहा कि कृपया हमें राजधर्म न सिखाएं. हम कैसे सिखा सकते हैं मिनिस्टर? जब आपने गुजरात में वाजपेयी जी की नहीं सुनी तो आप हमारी क्या सुनोगे!" कपिल सिब्बल ने लिखा, "राजधर्म सुनना, सीखना और पालन करना आपकी सरकार के मजबूत बिंदुओं में से एक नहीं है!"

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी राजधर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम ना करे. उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में भड़काऊ बयान दिए थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा, गुरुवार को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति के पास गई और राजधर्म की बात की. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 69 घंटे बाद जागे प्रधानमंत्री. 

यहां देखें कपिल सिब्बल का ट्वीट-

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों को लेकर पार्टी का एक स्टैंड रहा है. अशोक गहलोत, शिवराज पाटिल ने भी तब इसकी मांग की थी. आपने इस राजधर्म के मसले को उठाया, अब हम इसे पूरा कर रहे हैं. शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, वहां पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने के लिए बच्चों को भड़काया जा रहा है, लेकिन सोनिया गांधी उसपर चुप रहती हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी हमें राजधर्म ना सिखाए, कांग्रेस का इतिहास वोटबैंक की राजनीति के आसपास ही घूमता है.

इससे पहले कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 69 घंटे के बाद जागकर दिल्ली में शांति और शांति की अपील की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, त्वरित प्रतिक्रिया! 69 घंटे की चुप्पी के बाद हमारे भाइयों और बहनों से अपील करने के लिए मोदीजी! धन्यवाद. इस बीच 38 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल, कई संपत्तियां  नष्ट कर दी गई. हमारे सीएम ने प्रार्थना की! और आपके मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया.

Share Now

\