Kangana On Rahul: 'पास्ता को करी पत्ते का तड़का, नानू मुस्लिम-दादी पारसी...' कंगना रनौत ने राहुल गांधी की जाति को लेकर उठाए सवाल

Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत अपनी तीखी बयानबाजी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. मंडी से सांसद चुने जाने के बाद से कंगना लगातार राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देकर विपक्ष पर निशाना साधने की कोशिश करती हैं. हाल ही में कंगना ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जाति के मामले में तंज कसा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर किया जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

कंगना रनौत ने राहुल गांधी के लोकसभा में जाति को लेकर किए गए सवाल पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी का कहना था कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में उन्हें बेइज्जत किया और गाली दी. अब कंगना ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल लोगों से उनकी जाति पूछते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ कंगना ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi's Statement: राहुल गांधी के संसद में बयान पर वाराणसी में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में राहुल गांधी के पुराने वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- "अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो. इनको सबकी जात पता करनी है." कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा- "वह सरेआम लोगों से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है."

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यूनियन बजट सेशन के दौरान उन्हें गाली दी और बेइज्जत किया. अनुराग ने कहा था, "जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं." हालांकि, बाद में अनुराग ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था, "मैंने कहा था कि जिनको जाति के बारे में पता नहीं वे जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं. मैंने किसी का नाम नहीं लिया."