लखनऊ: अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण कैराना सीट पर जारी मतदान के बीच ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. जिसकी वजह से सुबह से लोग पोलिंग बूध पर लाइनों में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि बैकअप में रखी गई वीवीपीएटी मशीनें भी काम नहीं कर रही है.
कैराना से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने मांग की है कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड़ और नूरपुर के 175 पोलिंग बूथों से ईवीएम और VVPAT के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित बहुल क्षेत्रों में जानबूझ कर खराब मशीनों को नहीं बदला जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, "नूरपुर में 140 जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली हैं. इसी तरह कैराना में भी कई जगहों से शिकायतें आई हैं. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुई हार का बदला लेना चाहती है."
दूसरी ओर कैराना-नूरपुर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान प्रभावित होने पर बीजेपी नेताओं ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले. राठौर ने कहा कि जिन बूथों पर एक घंटे से मतदान रुका हुआ है, वहां पुनर्मतदान कराया जाए.
उत्तर प्रदेश के लिए कैराना लोकसभा सीट राजनीतिक तौर पर अहम है क्योंकि यह माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह रणनीतिक भूमिका निभाएगा. कैराना में कुल 12 उम्मीदवार जबकि नूरपुर में विधानसभा सीट के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है.
हर दो घंटे में चुनाव आयोग की तरफ से मतदान प्रतिशत जारी किया जा रहा है. आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट पर 22 फीसदी मतदान जबकि कैराना लोकसभा सीट पर 21.34 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.
अधिकारियों के मुताबिक, नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों व पीएसी बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों व पीएसी बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. नूरपुर में 306,226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.