4 जनवरी : कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की गिरफ्तारी पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kalicharan Maharaj) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेता 'भारत के टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह' के नारे लगाने वालों की पीठ थपथपाते हैं, तो फिर अपने दिल के जज्बात जाहिर करने वाले अधिकार सुरक्षित नहीं क्यों नहीं है. अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मानदंड प्रदर्शित करना ये सिर्फ राजनितीक लाभ उठाने की कोशिश है." साथ ही उन्होंने कहा कि कालीचरण महाराज को संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. Chhattisgarh: महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज
#WATCH | Opposition leaders like Rahul Gandhi pat the back of people who raise slogans of 'Bharat ke tukde honge, inshallah', so why is freedom of speech not reserved for someone to express feelings?: BJP national secy Kailash Vijayvargiya, on Kalicharan Maharaj's arrest (03.01) pic.twitter.com/gFZqDQECZ0
— ANI (@ANI) January 4, 2022
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने और नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की प्रशंसा करने के आरोप में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को 30 जनवरी को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से गिरफ्तार किया. सोमवार को कालीचरण महाराज की जमानत याचिका को रायपुर की कोर्ट ने खारिज कर दी.
31 जनवरी को रायपुर जिले की जिला अदालत की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की अदालत ने कालीचरण महाराज को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि संघीय निमय बिल्कुल इसकी इजाजत नहीं देता है, यह इंटर स्टेट प्रोटोकाल का उल्लंघन है. मध्य प्रदेश पुलिस को बिना जानकारी दिए गिरफ्तारी करना गलत है.