मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के विधायकों को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन बीजेपी आलाकमान को छींक भर आ गई, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाएगी. कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार शाम इंदौर (Indore) में बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार (कमलनाथ सरकार) कैसी सरकार है? यह सरकार हमारी कृपा से चल रही है. जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जाएगा ना….."
बीजेपी महासचिव ने कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के फैलाए भ्रम जाल के कारण प्रदेश में वोट थोड़ा इधर-उधर चला गया. लेकिन हमें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि प्रदेश हमारे हाथ से चला गया, कोई बात नहीं. प्रदेश कभी भी वापस हमारे पास आ जाएगा. जिस दिन दिल्ली वालों को केवल एक छींक आ जाएगी, उसी दिन प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि हम पिछले 15 साल से गाली देना भूल ही गए थे. चूंकि इस अवधि में राज्य में हमारी सरकार थी, तो अधिकारियों को केवल एक फोन करने पर हमारे काम हो जाते थे. अब हम सुबह साढ़े पांच बजे उठकर गाली याद करेंगे. जो अधिकारी काम नहीं करेगा, हम उसकी पूजा तो नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अजित सिंह बोले- महागठबंधन का हिस्सा है RLD, कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मायावती-अखिलेश लेंगे फैसला
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी महासचिव के विवादास्पद बयान पर सूबे के प्रमुख विपक्षी दल को घेरने में देर नहीं की. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय की बयानबाजी से साफ है कि चुनावी हार से तिलमिलायी बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बीजेपी जनादेश का खुलेआम अपमान कर रही है.
भाषा इनपुट