कोलकाता: देश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बुधवार कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सीएस कर्णन ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने की घोषणा की है. कर्णन ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई है जिसका नाम 'एंटी-करप्शन डायनमिक पार्टी' रखा है. नई राजनीतिक पार्टी बनाने के पीछे कर्णन ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को मुख्य वजह बताया है.
जस्टिस कर्णन ने पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अगले साल पूरे देश में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी सिर्फ महिला उम्मीदवारों को ही उतारेगी. इसके अलावा उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनाव लड़ेगी.
गौरतलब है कि जस्टिस कर्णन ने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर समेत कई जजों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट ते तहत 5 साल की कठोर सजा सुनाई थी. जिसे लेकर उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खत लिखा था. जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अवमानना का दोषी करार देते हुए 9 मई को उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई थी.
न्यायाधीश कर्णन को देश के प्रधान न्यायाधीश व उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ उनके बयान के लिए अवमानना का दोषी पाया गया था. जिसके बाद कर्णन महीनेभर भूमिगत रहे थे. इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें तमिलनाडु के कोयंबटूर से 20 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसके बाद 20 दिसंबर को उनकी रिहाई हुई.