लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल में 6 दशक के गैप को पाटने का काम किया है. जेपी नड्डा रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोरोना संकट के साये में हम इस रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं. कई लोगों की जीवन लीला कोरोना के कारण समाप्त हुई है. उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं और कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है साधते हुए कहा, कि मोदी जी इंसानों के ही देवताओं के भी नेता हैं. उन्होंने कहा, 'अब तो भगवान भी आपका (कांग्रेस) साथ नहीं दे रहा है. आपने कहा- Narendra Modi is Surender Modi जिसका मतलब है कि वो नरों के ही नहीं सुरों के भी नेता है. ये बात आपकी बात से निकलती है. इसे समझना चाहिए. नरेंद्र मोदी नरों के ही नहीं देवताओं के, सुरों के राजा हैं.' दरअसल रविवार को राहुल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी' कहा. हालांकि वो सरेंडर की स्पेलिंग गलत लिख गए और सुरेंद्र मोदी लिख गए. यह भी पढ़ें- गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प को लेकर जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला, कहा- फौज का मनोबल गिराने का काम हमारे ही नेता कर रहे हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल के कार्यकाल में छह दशक के गैप को पाटने का काम किया है. मोदी सरकार 2.0 का पहला साल उपलब्धियों का और चुनौतियों से निपटने का साल रहा है.उन्होंने देश को आश्वासन देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक-एक इंच देश की धरती और बॉर्डर सुरक्षित और मजबूत है.
जगत प्रकाश नड्डा नchief-jp-nadda-jabs-rahul-gandhi-says-surender-modi-means-pm-modi-not-only-the-leader-of-humans-but-also-gods-573937.html">
'सुरेंद्र मोदी' वाले बयान पर जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- नरेंद्र मोदी इंसानों के ही नहीं देवताओं के भी राजा
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है साधते हुए कहा, कि मोदी जी इंसानों के ही देवताओं के भी नेता हैं. उन्होंने कहा, 'अब तो भगवान भी आपका (कांग्रेस) साथ नहीं दे रहा है. आपने कहा- Narendra Modi is Surender Modi जिसका मतलब है कि वो नरों के ही नहीं सुरों के भी नेता है.
लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल में 6 दशक के गैप को पाटने का काम किया है. जेपी नड्डा रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोरोना संकट के साये में हम इस रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं. कई लोगों की जीवन लीला कोरोना के कारण समाप्त हुई है. उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं और कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है साधते हुए कहा, कि मोदी जी इंसानों के ही देवताओं के भी नेता हैं. उन्होंने कहा, 'अब तो भगवान भी आपका (कांग्रेस) साथ नहीं दे रहा है. आपने कहा- Narendra Modi is Surender Modi जिसका मतलब है कि वो नरों के ही नहीं सुरों के भी नेता है. ये बात आपकी बात से निकलती है. इसे समझना चाहिए. नरेंद्र मोदी नरों के ही नहीं देवताओं के, सुरों के राजा हैं.' दरअसल रविवार को राहुल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी' कहा. हालांकि वो सरेंडर की स्पेलिंग गलत लिख गए और सुरेंद्र मोदी लिख गए. यह भी पढ़ें- गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प को लेकर जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला, कहा- फौज का मनोबल गिराने का काम हमारे ही नेता कर रहे हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल के कार्यकाल में छह दशक के गैप को पाटने का काम किया है. मोदी सरकार 2.0 का पहला साल उपलब्धियों का और चुनौतियों से निपटने का साल रहा है.उन्होंने देश को आश्वासन देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक-एक इंच देश की धरती और बॉर्डर सुरक्षित और मजबूत है.
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, पिछले तीन महीने से जिस तरह से कोरोना वॉरियर्स काम कर रहे हैं. वे विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हम लॉकडाउन की परिस्थिति में गए तो एक विचार आया कि हम कैसे करोड़ों लोगों की सेवा कर पाएंगे, उनसे संवाद कर पाएंगे. मैं अपने साथियों को बधाई देना चाहता हूं कि इस संक्रमण काल में इस डिजिटल टूल का प्रयोग करते हुए, वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सारे देश को राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जाग्रत करके सेवा में लगाने का काम किया तो वो अकेले बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं ने किया.
जेपी नड्डा ने कहा, मोदी जी ने 6 साल के कार्यकाल में 6 दशक के गैप को पाटने का काम किया है. मोदी सरकार 2.0 का पहला साल उपलब्धियों का और चुनौतियों से निपटने का साल रहा. पार्टी अध्यक्ष ने कहा, कोरोना महामारी के समय जब लॉकडाउन किया गया था तब भारत एक भी PPE किट का निर्माण नहीं करता था. आज हम बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि मोदी जी ने हमारे लोकल उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जिसकी वजह से आज भारत में 4.5 लाख PPE किट प्रतिदिन बन रही हैं.
जेपी नड्डा ने कहा, जब लॉकडाउन लगा था उस समय एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था. आज एक हजार डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं, 2 लाख डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं, 21 हजार वेंटिलेटर्स हैं और 60 हजार वेंटिलेटर्स पीएम केयर फंड से जून महीने में ही पहुंचने वाले हैं.
पार्टी अध्यक्ष ने कहा, मोदी सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने भारत की स्वास्थ्य समस्याओं के साथ ही भारत की आर्थिक समस्याओं का भी समाधान किया है. उन्होंने कहा, आत्मनिर्भर भारत अभियान अगले तीन साल में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए है. MSME सेक्टर को कोलैट्रल फ्री लोन देने का भी प्रावधान किया गया. 1 जून से 21 जून तक करीब 50 हजार करोड़ रुपये का लोन लोगों को दिया जा चुका है.
जेपी नड्डा ने कहा, वोकल फॉर लोकल का उत्तर प्रदेश में पोटेंशियल और सपोर्ट भी है. अगर हम आगरा, कानपुर के लेदर की बात करें तो बहुत बड़ा समर्थन इसमें मिलने वाला है जिसको हमें उपयोग करना चाहिए. हमारे लखनऊ की चिकन एंब्रायडरी इस पर हमको विशेष ध्यान देकर आगे बढ़ सकते हैं.
जेपी नड्डा ने कहा, लॉकडाउन में श्रमिक भाई अपने घर जाना चाहते थे, तो केंद्र सरकार ने 4 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई और उन्हें घर पहुंचाया. राज्यों ने भी बसें चलाई. उत्तर प्रदेश ने तो श्रमिकों को राज्य में वापस लाने, उनके क्वारंटाइन व सभी पहलुओं में उत्तम काम किया है. जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रवासियों के लिए जगह-जगह पर शेल्टर लगाएं, उनको भोजन के साथ-साथ अनेकों आवश्यक चीजों का वितरण किया और उनको गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों का प्रबंध किया.
जेपी नड्डा ने कहा, मैं देश को आश्वासन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में एक-एक इंच देश की धरती और बॉर्डर सुरक्षित और मजबूत हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा, कोरोना काल में विपक्ष ने राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने तो गैर जिम्मेदाराना काम किया है. उन्होने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट शब्दों में कहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास का रोडमैप तैयार है, आप अपने रोडमैप की चिंता करो, वो हर दिन नीचे जा रहे है. आपको विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं पता तो, हम से विपक्ष में रहने का ट्यूशन ले लो.
जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस पार्टी सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है. हम तो कांग्रेस से नहीं पूछ रहे कि यूपीए के समय में चीन ने कितनी हमारी जमीन ले ली. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है. हम ये भी नहीं पूछ रहे कि आपके शासन में बॉर्डर में कितनी किमी सड़कें बनी. 2014-19 तक बॉर्डर क्षेत्र में करीब 98 प्रतिशत सड़कें बनकर तैयार हो गई है.