बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के समर्थन में सोमवार को कोलकाता (Kolkata) में एक विशाल रैली निकाली. इस रैली में जेपी नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) सहित भगवा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे. यह मार्च मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा से शुरू हुआ और श्यामबाजार में संपन्न हुआ. श्यामबाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज हमने देखा कि बंगाल मोदी जी के साथ खड़ा है और यह संशोधित नागरिकता कानून का स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग 'देशभक्त' हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) को देश की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की फिक्र है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर भी निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की एक बार भी निंदा नहीं की. क्या मुख्यमंत्री ने कोई अपील की या फिर कार्रवाई की? मुख्यमंत्री के पास कार्रवाई करने की शक्ति होती है. यह भी पढ़ें- बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- राहुल गांधी CAA के प्रावधानों पर 10 लाइन बोल दें, देश का भला हो जाएगा.
BJP Working President JP Nadda in Kolkata, West Bengal: Today, we have seen that Bengal stands with Modi ji and it welcomes the Citizenship Amendment Act. The people of Bengal are 'desh-bhakts'. pic.twitter.com/BH88jRN5CJ
— ANI (@ANI) December 23, 2019
BJP Working President JP Nadda in Kolkata: Mamata Banerjee did not even once condemn the violence during protests (over #CitizenshipAmendmentAct). Does a CM make an appeal or take action? A CM has the power to take action. pic.twitter.com/lWKPx0joPJ
— ANI (@ANI) December 23, 2019
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि इसी बंगाल में पिछले 15 दिन से हिंसा का तांडव नृत्य हुआ और क्या बोलती हैं कि केंद्र सरकार के चलते हुआ. बंगाल में सरकार आपकी और आपने एक बार भी हिंसा की निंदा नहीं की.
देखें वीडियो-
#WATCH BJP Working President JP Nadda at a rally in Kolkata: Huge crowd here shows ppl are in support of #CitizenshipAct. West Bengal CM is just doing vote-bank politics by opposing the Act. She should see huge support for Act&understand that ppl have rejected vote-bank politics. pic.twitter.com/6vYv5mtPt8
— ANI (@ANI) December 23, 2019
गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक बड़ा ज्वलंत विषय बना हुआ है. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.