दीपिका के जेएनयू जाने के फैसले का RLD नेता जयंत चौधरी ने किया समर्थन, कहा-हमें खुशी है कि लोकप्रिय लोग अब बोलने लगे हैं
RLD नेता जयंत चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा के बाद उनसे मिलने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार को गई थी. इस दौरान उन्होंने घायल छात्रों से बातचीत कर उनका हाल जाना था. इसे लेकर कल शाम से ही देश की राजनीति गरमाई हुई है. कुछ दीपिका के पक्ष में बोल रहे हैं तो कुछ उनके इस कदम का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण एक अच्छी अभिनेत्री हैं.  इतने सारे लोग उन्हें पहले से ही पसंद करते हैं और अब और लोग उन्हें पसंद करने लगेंगे.

चौधरी ने कहा कि हमें खुशी है कि लोकप्रिय लोग अब बोलने लगे हैं. जयंत ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि वो इनकी फिल्में नहीं देखेंगे, वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. उल्लेखनीय है कि दीपिका के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म का भी विरोध शुरू हो गया है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर  #bycottchappak टॉप ट्ट्रेंड कर रहा है. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण छात्रों से मिली, बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने बताया-टुकड़े-टुकड़े गैंग और अफजल गैंग का समर्थक

दीपिका के जेएनयू जाने के फैसले का RLD नेता जयंत चौधरी ने किया समर्थन-

ज्ञात हो कि इससे पहले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर अभिनेत्री दीपिका को टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थक बताया है. साथ ही उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे दीपिका की फिल्म ना देखें.

बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म  छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.दीपिका पादुकोण की यह फिल्म एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है.