नई दिल्ली. जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर देश के हर जगह से इसकी तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. इसी बीच मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी शाम को पहुंची. इस दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात भी की. हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. दीपिका लगभग 10 मिनट तक यहां रूकी और फिर निकल गई. जेएनयू दौरे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमे दीपिका काले रंग का ड्रेस पहने हुई दिखाई दे रही हैं. दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस दौरे का अब विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने ट्वीट कर अभिनेत्री दीपिका को टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थक बताया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि सभी उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें. दूसरी तरफ फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण के इस फैसले की तारीफ की है. इससे पहले मुंबई में जेएनयू में हुए हमले के खिलाफ सोमवार को कई बॉलिवुड सितारे सड़कों पर उतरे थे. इनमें अनुराग कश्यप, अनुराग बसु, तापसी पन्नू, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दिया मिर्जा सहित कई कलाकार शामिल हुए थे. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली
तेजिंदर बग्गा का ट्वीट-
RT if you will Boycott Movies of @deepikapadukone for her Support to #TukdeTukdeGang and Afzal Gang pic.twitter.com/LN5rpwjDmT
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 7, 2020
ज्ञात हो कि दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. हालांकि कुछ लोग अभिनेत्री के समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण की यह फिल्म एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है.