हरियाणा (Haryana) की जींद (Jind By-polls) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शुरू गुरुवार सुबह शुरू हो गई. शुरूआती 2 राउंड में जन नायक जनता दल के दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) आगे चल रहे हैं. दुसरे नंबर पर बीजेपी के डॉ कृष्ण मिढ़ा हैं तो वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) तीसरे नंबर पर हैं. अगर यहीं फाइनल नतीजे रहे तो ये कांग्रेस के लिए बुरी खबर हैं. राहुल गांधी ने अपने सबसे करीबी सेनापति रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतरा है.
रणदीप सुरजेवाला ने पूरी ताकत से इस विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया मगर शुरूआती आकड़ों को देखें तो लग रहा है कि जनता ने उन्हें नकार दिया हैं. वहीं, वाम ने बीजेपी से ऊपर भी दिग्विजय चौटाला को तरजी दी हैं. ये सूबे के भविष्य की सियासत को भी दर्शाता हैं. युवा दिग्विजय को प्रदेश की जनता का समर्थन मिल सकता हैं.
#UPDATE Jind by-election trends: Jannayak Janata Party (JJP) leading with 7892 votes at the end of second round of counting. BJP 6554 votes, Congress 3923 votes and Indian National Lok Dal (INLD) 1365 votes. #jindbypoll https://t.co/gWdwCPQ3LS
— ANI (@ANI) January 31, 2019
बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनाव सभी चार प्रमुख दलों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हाल ही में स्थापित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए एक परीक्षा है. दो बार के इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है जिनके बेटे कृष्ण मिड्ढा भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.