रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. हेमंत ने कहा, "जनता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है. मैं अरविंद केजरीवाल को मुबारकबाद, बधाई और अपनी शुभकामनाएं देता हूं."उन्होंने कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
जिस तरह मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में सफलता मिली है, यह प्रदर्शित करता है कि सकारात्मक रूप से जनहित में काम करने पर किसी भी सरकार को जनता का प्यार और समर्थन मिलता है. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: AAP की जीत पर पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी सीएम केजरीवाल को बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा, "काम करने का परिणाम जनता सूद समेत वापस करती है। अब देश में धर्म, समुदाय, जात-पात और झूठ की राजनीति नहीं चलेगी. देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हो चुकी है."