झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने की मतदान करने की अपील, कहा- निर्भीक होकर करें वोट

झारखंड चुनाव के प्रथम चरण के तहत 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत ने ट्वीट किया, साथियों आज पहले चरण के मतदाताओं को अपना और झारखण्ड का भाग्य बनाने का अवसर मिला है. इसलिए निर्भीक हो मतदान करें, अवश्य करें

हेमंत सोरेन (Photo Credits: IANS)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत ने ट्वीट किया, "साथियों, आज पहले चरण के मतदाताओं को अपना और झारखण्ड का भाग्य बनाने का अवसर मिला है. इसलिए निर्भीक हो मतदान करें, अवश्य करें."

हेमंत दुमका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रथम चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: नक्सलियों ने गुमला में मतदान शुरू होने से पहले उड़ाया पुल, मतदान पर नहीं पड़ा असर

इस चरण में लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, मनिका, पांकी और डाल्टनगंज नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. सभी सीटों पर भारी सुरक्षा के बीच अपराह्न् तीन बजे तक मतदान होंगे. पहले चरण में 13 सीटों पर 189 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सीटों पर 37,83,055 मतदाता हैं. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 28 उम्मीदवार हैं, जो पहले चरण में किसी सीट पर सबसे ज्यादा हैं.

Share Now

\