Jhalawar-Baran Sabha Constituency Results 2019: राजस्थान के झालावाड़-बारां (Jhalawar-Baran) लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद 23 मई को वोटों की गिनती हुई. इस सीट से चुनाव लड़ रहे वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल हुई. इस सीट से दुष्यंत सिंह के सामने कांग्रेस पार्टी के उम्मदीवार प्रमोद शर्मा (Pramod Sharma) चुनाव मैदान में थे. जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं इस सीट से कई निर्दलीय उम्मदीवार भी चुनाव मैदान में थे. जिनमें कुछ लोगों ने अपना जमानत तक नहीं बचा पाए.
झालावाड़-बारां सीट की जहां तक बात की जाए तो दुष्यंत सिंह इस सीट पर लगातार तीन बार जीत चुके हैं. वह चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. दुष्यंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र हैं. उधर, कांग्रेस ने इस बार इस सीट पर प्रमोद शर्मा को उतारा है. देखा जाए तो यह सीट राजे परिवार के पास ही रही है क्योंकि 1989 से 2004 तक खुद वसुंधरा राजे लगातार पांच बार इस सीट से जीतीं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की कोटा सीट पर ओम बिरला और रामनारायण मीणा के बीच होगी सीधी टक्कर
गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.