पटना: बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक, गोपाल मंडल (Gopal Mandal) जिनका वीडियो महिला डांसर के साथ नाचते हुए वायरल हुआ था, उन्होंने अपने बचाव में जो कहा है, उससे हर कोई हैरान हो जाएगा. JDU विधायक ने कहा, 'नृत्य में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि भगवान भी नृत्य करते थे. बता दें कि रविवार को उनका महिला डांसर के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वे कई महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद JDU विधायक विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं.
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गोपाल मंडल ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, "आखिर डांस कौन नहीं करता है? यहां तक कि भगवान भी डांस किया करते थे" जेडीयू विधायक ने यह स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि वह महिला डांसरों के साथ नृत्य कर रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो में, वह डांसरों के साथ डांस करते दिख रहे हैं. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वायरल वीडियो में वह डांस नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्होंने केवल अपना हाथ उठाया था सेल्फी लेने के लिए और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह डांस कर रहे हैं. Bihar: बिहार में चुनावी वादे पुरे करने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार, 20 लाख रोजगार और सभी को कोरोना के मुफ्त वैक्सीन को कैबिनेट ने दी हरी झंडी.
JDU विधायक का वीडियो हुआ वायरल:
संस्कार बड़ी चीज़ है! और JDU-BJP के नेताओं के संस्कार के तो कहने!
इन्हें ना अपनी बहन बेटियों की चिंता है और ना समाज की दूसरी बहन बेटियों की! गोपालपुर MLA गोपाल मंडल तो JDU की अश्लील नाच व आचरण की परंपरा और समाज में मूल्यों के पतन को जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं! pic.twitter.com/pSyOgsrBYr
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 14, 2020
विधायक गोपाल मंडल ने कहा, 'मैंने अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके लिए कोलकाता और दिल्ली से लड़कियों को बुलाया गया था. इसी दौरान मुझे इशारा करके मंच पर बुलाया जा रहा था डांस करने के लिए, लेकिन मैंने मना कर दिया. फिर डांसरों ने सेल्फी लेने की जिद की तो मैं सेल्फी लेने के लिए मंच पर गया और अपना हाथ उठाया.
RJD ने साधा निशाना:
JDU के 'कुर्ता उठा' नर्तक गोपालपुर MLA गोपाल मंडल कह रहे हैं नाच नहीं रहे थे, सेल्फी ले रहे थे!
दुनिया के अकेले शख्स हैं जो बिना मोबाइल हाथ उठा कर सेल्फी ले सकते हैं!
कह रहे हैं बार बालाओं संग अश्लील भोजपुरी गानों पर "देवता भी नाचते थे!"
वैसे देवता तो मदिरा भी पीते थे तो?? https://t.co/7rrlOyuqHW pic.twitter.com/NmGZV2FRIp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2020
वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा कि सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सरकार के नेताओं के पास कोई "संस्कार" नहीं है. RJD ने अपने ट्वीट में लिखा, "JDU के 'कुर्ता उठा' नर्तक गोपालपुर MLA गोपाल मंडल कह रहे हैं नाच नहीं रहे थे, सेल्फी ले रहे थे! दुनिया के अकेले शख्स हैं जो बिना मोबाइल हाथ उठा कर सेल्फी ले सकते हैं! कह रहे हैं बार बालाओं संग अश्लील भोजपुरी गानों पर देवता भी नाचते थे."