नई दिल्ली. भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को तो कई जगहों पर आज जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है.इस खास मौके पर सभी एक दुसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) सहित कई नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण! यह भी-Krishna Janmashtami 2020: कान्हा के जन्मोत्सव की देश में धूम, मथुरा के कृष्ण जन्मस्थली और नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का विशेष आयोजन (Watch Videos)
पीएम मोदी का ट्वीट-
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
Best wishes on the auspicious occasion of Janmashtami. Jai Shri Krishna!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं.‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है. यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है. यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं। ‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है। यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 12, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- जहाँ सत्य व धर्म हैं, वहीं ईश्वर है. असत्य व अधर्म का विनाश करने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ.
राहुल गांधी का ट्वीट-
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- जहाँ सत्य व धर्म हैं, वहीं ईश्वर है।
असत्य व अधर्म का विनाश करने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 12, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!
राजनाथ सिंह का ट्वीट-
Greetings to everyone on the auspicious occasion of Shri Krishna Janmashtami. I pray for the well- being and good health of the people.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया को ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का अनमोल संदेश दिया. भगवद्गीता के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन के लिए जो उपदेश दिया, वह हमें सदैव निष्काम कर्म करने, अन्याय का प्रतिकार करने और लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता है.
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-
जन्माष्टमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया को ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का अनमोल संदेश दिया। भगवद्गीता के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन के लिए जो उपदेश दिया, वह हमें सदैव निष्काम कर्म करने, अन्याय का प्रतिकार करने और लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता है। pic.twitter.com/hVFNUlHtS2
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 12, 2020
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आनंदै आनंद बढ्यौ अति. देवनि दिवि दुंदुभी बजाई,सुनि मथुरा प्रगटे जादवपति. बरषत सुमन सुदेस सूर सुर,जय-जयकार करत,मानत रति. श्री बांके बिहारी जी का पावन अवतरण पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' आप सभी के जीवन को सफलता एवं समृद्धि से अभिसिंचित करे. प्रभु अवतरण की सभी को बधाई-मंगलकामनाएं!