जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा- राजमार्ग से जानेवाली नागरिक वाहनों पर केवल रविवार के दिन पाबंदी
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Photo Credit-IANS)

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Kashmir Highway) पर नागरिक वाहनों पर पाबंदी केवल रविवार के दिन होगी. यहां 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद राजमार्ग पर बुधवार और रविवार को नागरिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. यह पाबंदी राजमार्ग पर सुरक्षाबलों के काफिले की सुरक्षित आवाजाही के मद्देनजर लगाई गई थी.

राज्य गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, "नागरिक वाहन आवाजाही के नियमन के संबंध में की गई समीक्षा के मद्देनजर, यह आदेश पारित किया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर श्रीनगर और उधमपुर के बीच नागरिक यातायात पर पाबंदी सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को होगी."

यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बुधवार को आम नागरिकों के लिए खुला, वाहनों को दी जाएगी जाने की अनुमति

राजनीतिक पार्टियों, व्यापारियों, पेशेवरों और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने राजमार्ग पर पाबंदी का सख्त विरोध किया था. इनका मानना था कि इससे कश्मीर घाटी में व्यापारिक और व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.