श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर में 310 खंड विकास परिषदों (बीडीसी) के चुनाव इस साल 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार को यहां कहा कि राज्य के कुल 316 विकास खंडों में से 310 के लिए चुनाव कराए जाएंगे, क्योंकि दो पंचायतों में कोई पंच/सरपंच नहीं है, और चार आरक्षित पंचायतों में कोई महिला पंच/सरपंच नहीं है.
कुमार ने कहा कि राज्य प्रशासन ने निर्वाचन अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि बीडीसी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे और इसके लिए प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराएगा. कुछ उम्मीदवारों को व्यक्तिगत सुरक्षा मुहैया कराए जाने संबंधित एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि यह राज्य के गृह विभाग को निर्णय लेना है. यह भी पढ़े-जम्मू एवं कश्मीर : 7 महीने के भीतर 87 युवा आतंकवादी संगठन से जुड़े
बीडीसी चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग-
J-K Block Development Council elections to be held on Oct 24, counting of votes on the same day
Read @ANI Story | https://t.co/LieFCotrNr pic.twitter.com/vMnyBmAvT3
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2019
राज्यभर के पंचायत सदस्य बीडीसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे, जिसके जरिए ब्लॉक स्तर पर परिषदों का गठन होगा. विकास संबंधित सभी फंड विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत राज्य में जमीनी विकास के लिए बीडीसी के जरिए खर्च किए जाएंगे.