श्रीनगर. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जोरदार हमला करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अंसारी ने रविवार को कहा कि उन्होंने (महबूबा) पार्टी को अपने 'परिवार की जागीर' बना दिया है. जादिबल इलाके में पीडीपी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को अपने संबोधन में अंसारी ने कहा, "महबूबा ने पार्टी को बर्बाद कर दिया और आखिरकार परिवार की जागीर में बदल दिया है." अंसारी ने कहा, "उन्होंने अपने कैमरामैन भाई को अचानक पर्यटन मंत्री बना दिया, जबकि उन्हें पर्यटन की रत्ती भर जानकारी नहीं है."
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रजा के चाचा और पीडीपी विधायक आबिद अंसारी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि कुछ अक्षम नेताओं ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है जो अस्वीकार्य है.
उधर दूसरी तरफ रजा ने कहा, 'महबूबा की अक्षमता उनकी व्यवस्था को बर्बाद कर रही है। महबूबा ने न केवल पीडीपी को फेल किया बल्कि अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की आशाओं पर आघात पहुंचाया है.
अंसारी ने कहा कि उन्होंने हमेशा उनसे (महबूबा से) कहा कि वह चापलूसों से घिरी हैं, जो पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं और अपनी गलत सलाह दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने (महबूबा ने) कभी उनकी बात नहीं सुनी. वह अत्यधिक संवेदनशील संस्थान जैसे शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) का नियंत्रण अपने एक संबंधी को देने में व्यस्त थीं, जो उसे लंदन से चला रहा था.
उन्होंने कहा कि उन्होंने अब एक ऐसे राजनीतिक दल में शामिल होने का फैसला किया है जो उनके कार्यकर्ताओं व समुदाय के सदस्यों के हितों की रक्षा करे.
पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार के राज्य में गिरने के बाद महबूबा मुफ्ती पर एक वरिष्ठ पार्टी नेता द्वारा यह पहला सार्वजनिक हमला है.
अंसारी शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक परिवार से आते है और वर्तमान विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री इमरान अंसारी उनके भतीजे हैं.
इमरान अंसारी बारामुला जिले के पट्टन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि आबिद अंसारी जादिबल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. (इनपुट एजेंसी से भी )